रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा 56 गाजियाबाद से प्रत्याशी पंडित केके शुक्ला हरबंस नगर मैं सुनील द्वारा आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए जिसमें केके शुक्ला को स्थानीय लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ के के शुक्ला ने आने वाली 10 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर बसपा को वोट देने की अपील की तथा जनता से वादा किया कि यदि उन्हें मौका दिया गया तो वह गाजियाबाद विधानसभा 56 क्षेत्र की आवाज वन कर क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद व समर्थन दिया आश्वस्त किया कि सभी लोग 10 तारीख को बसपा को वोट देकर केके शुक्ला को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे केके शुक्ला को आश्वस्त करने वालों में वार्ड 32 के अध्यक्ष सुशील तोमर द्रोपदी सुषमा महेश प्रजापति सुनील गौरव चौहान नदीम अमित त्यागी सहित सैकड़ों स्थानीय वासी मौजूद रहे