रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- महापौर आशा शर्मा को साहिबाबाद विधानसभा की संयोजक बनाया गया है ,जिसके क्रम में महापौर द्वारा साहिबाबाद विधानसभा कार्यालय पर सभी पार्षदों की बैठक ली गयी। जिसमे महापौर द्वारा बताया गया कि आप सभी पार्षद जनता से मिलने की सबसे पहली कड़ी है आपसे वार्ड के सभी लोग रूबरू है सभी का व्यवहार अच्छे से जानते है।
इसलिए चुनाव में आपकी भूमिका सबसे अहम है इस चुनाव में आप पार्षद अपने अपने वार्ड में एक टीम बनाकर घर घर जाकर लोगो से मिले उनका पुष्प देकर सम्मान करें,एवं अपने अपने वार्डो के ऐसे स्थान जहाँ अधिक से अधिक लोगो का आना जाना है वहाँ पर जनता से मिले उनको पार्टी की योजनाओं से रूबरू कराये और अपना वोट सही स्थान पर देने का आग्रह करें साथ ही सम्मानित आचारसंहिता के नियमों एवं कोविड नियमो का भी पालन करें।