रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विधानसभा 56 भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग विधायक एवं राज्यमंत्री का प्रचार करते हुए भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ महानगर संयोजक उदित मोहन गर्ग के साथ कार्यकर्ताओं ने राकेश मार्ग, गांधी नगर, बजरिया बाजारों में विशेष तौर से सलून (पार्लर), किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, पान की दुकान, मिठाई की दुकान, रेडीमेड गारमेंट की दुकान आदि ऐसे सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाकर उन्हें पटका पहनाते हुए एवं उनके काउंटर पर मुख्यमंत्री योगी तथा अतुल गर्ग की चित्र का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए। साथ ही उन से निवेदन किया आगामी 10 फरवरी तक आप हमारे साथ अपने प्रतिष्ठानों पर रहते हुए ग्राहकों को मतदान के लिए जागरूक करें एवं गाजियाबाद शहर सीट से दोबारा अतुल गर्ग को विधायक बनाने में अपना सहयोग दें।
इस प्रचार में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के गांधी नगर मंडल संयोजक सौरभ चतुर्वेदी, सह संयोजक मनीष निश्चल, शहर मंडल संयोजक अमन अग्रवाल, सह संयोजक सौरभ गुप्ता, ऋषभ पुरी, सिद्धार्थ गुप्ता, मुकेश बाबा आदि सभी ने पूरी ऊर्जा से बाजारों में भाजपा का प्रचार किया।