रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है जिसके कारण वह अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण ही गौरव ने आरडब्लूए सचिब विनम्र जैन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि अभी तक आरडब्लूए ने उनके इस्तीफे को मंजूर करने पर विचार नहीं किया है।