रिपोर्ट :- अजय रावत

गजियाबाद :- कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए गुलमोहर आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने सभी सोसाइटीवासियों से मास्क व सैनिटाइजर प्रयोग करने की अपील की है। एक विज्ञप्ति जारी करते हुए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने सभी लोगों से उनके घर पर काम करने वाले कर्मचारियों जैसे मेड व ड्राइवर आदि को भी मास्क व सेनेटाइजर इस्तेमाल करने के की अपील की है। 

उन्होंने कहा है कि सोसायटी परिसर में मास्क लगाकर व सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। मनवीर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा निरंतर बढ़ रहा है। भारत में तेजी से पैर पसार रहे इस वायरस को मात देने के लिए सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन भी अवश्य करें।
Previous Post Next Post