रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- वन विभाग हरिद्वार में चल रहे डीएफओ के खिलाफ वन कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत को लेकर उनके हटाने के खिलाफ वन विभाग द्वारा आंदोलन कर रहे वन कर्मियों को नो वर्क नो पे की व्यवस्था के आदेश जारी कर दिए। प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार ने इसका आदेश दिए हैं।
वन कर्मी कर्मियों द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मचारियों ने 13 दिसंबर से कार्यबहिष्कार शुरू किया था। उत्तरांचल फारेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के आह्वान पर 24 दिसंबर से हल्द्वानी के अरण्य भवन में भी कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया।
आंदोलित वन कर्मियों द्वारा पिछले दिनों वन मंत्री से भी इस विषय को लेकर वार्ता की थी । लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। पीपीसीएफ उत्तराखंड विनोद कुमार का नो वर्क नो पे के आदेश वाला पत्र कर्मचारियों तक पहुंचा है। मोर्चा के संयोजक दीप चंद्र पांडे ने बताया कि वह अपनी जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आगे के आंदोलन के लिए नए सिरे से रणनीति बनाएंगे। विभाग के इस आदेश से वन कर्मियों में रोष व्याप्त है।