विधायक सुनील शर्मा


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि साहिबाबाद के विधायक सुनील कुमार शर्मा को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट अभी पॉजिटिव है लेकिन उसकी संक्रामक वैल्यू पहले से काफी कम हो गई है। और विधायक सुनील शर्मा का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखा और उन्हें ओरल मेडिसिन एवं क्वारंटाइन रहने की हिदायत पर आज घर भेज दिया गया है। 

विधायक सुनील शर्मा ने अस्पताल के डॉक्टरों डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा और डॉ अंशुमन त्यागी का उनकी सघन देखभाल और उचित उपचार हेतु ह्रदय से धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यह संक्रमण तक जल्द से जल्द कम हो ताकि लोग इसकी चपेट में ना आए और वह स्वस्थ होते ही अपने जनता के लिए फिर से जंकल्याणकारी कार्यों में जुट जाएंगे।
Previous Post Next Post