रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश स्थित हैविटेड सेण्टर में ठाकुर उम्मेद सिंह "इन्सान" पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व प्रत्याशी रामपुर खास विधानसभा प्रतापगढ़ को, उच्च समाजसेवा करनें की बदौलत, अमरीका की चांसलर मेम्बर आफ डाक्टरेल मानीटरिंग बोर्ड अकादमिक कौंसिल एण्ड बोर्ड आफ पैटरोन आफ "थियोफनी विश्वविद्यालय" ने दिया गोल्ड मेडल अवार्ड एवं पीएचडी की उपाधि।
उम्मेद सिंह ने कहा कि यह माताजी स्वर्गीय पिताजी , पूर्वजों, सपरिवार सहित जन्मस्थली राहाटीकर ग्राम , रामपुर खास, प्रतापगढ़ सहित सभी बड़ों तथा दोस्तों शुभचिंतकों के आशीर्वाद का फल है जिसमें अभिन्न मित्र डीपी इन्सान , डाक्टर पूनम इन्सान का भी बड़ा योगदान मानता हूं , क्यों की शुरुआत " इन्सान सेवा समिति संस्था" से किया ।