रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गौशाला मार्ग गाजियाबाद में प्रतिवर्ष की भांति महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दूधेश्वर मठ मन्दिर परिसर को बहुत भव्य रूप से विभिन्न पुष्पों एवं लाइटों से सजाया गया विशेष रूप मन्दिर में जलाभिषेक करने आने वाले भक्तो की व्यवस्था के लिये पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नेतृत्व में श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मन्दिर समिति ,श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति स्वयंसेवक , गाजियाबाद पुलिस प्रशासन जिला प्रसासन सफाई व्यवस्था के लिये नगर निगम एवं गंगा जल की व्यवस्था सब भक्तो के लिये किया गया है ताकि भक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करके शान्ति पूर्वक अपने घर जाये किसी को कोई समस्या ना इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा , विशेष रूप से भगवान शिव की बारात एवं विवाह 28 फरवरी की रात्री 9 बजे शिव बारात ,रात्री 11 बजे भगवान शिव माता पार्वती का विवाह जयमाला होगी ,साथ ही भजन संध्या एक शाम बाबा दूधेश्वर के नाम 11 बजे सुप्रसिद्ध भजन गायक हनुमन्त कृपा पात्र रसराज जी महाराज द्वारा भगवान शिव‌ की लीलाओं का संगीतमय मंचन होगा साथ शिव‌ विवाह का संगीतमय महोत्सव होगा।  मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग द्वारा आयोजित किया जा रहा है ,28 फरवरी 1 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे से भक्तों का महाशिवरात्रि का जलाभिषेक प्रारम्भ होगा ,जोकि प्रातः काल 3:30 तक चलेगा 3:30 बजे भगवान दूधेश्वर का प्रातः काल आरती एवं भव्य श्रृंगार मोहित एवं उनके समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा होगा ,आरती के बाद पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ होगा सायंकाल 5:30 बजे भगवान दूधेश्वर का पंचामृत पंचगव्य से अभिषेक,पंचोपचार षोडशोपचार राजोपचार से महाराज श्री द्वारा पूजन होगा भव्य श्रृंगार श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा होगा। भगवान दूधेश्वर को 56 प्रकार के व्यंजनों का प्रथम भोग प्रसाद मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग के ओर भगवान दूधेश्वर को अर्पित किया जायेगा धूप आरती दीप आरती होगी तदोपरान्त पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ होगा जो कि 2 मार्च तक चलेगा , महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च को अष्ट प्रहर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक होगा :-प्रथम प्रहर  प्रातः काल 7से 9 बजे तक , द्वितीय प्रहर प्रातः 9से 11बजे तक ,तृतीय प्रहर मध्यान्ह 11से 1तक ,चतुर्थ प्रहर मध्यान्ह 1से3बजे तक ,पंचम प्रहर मध्यान्ह 3 से 5 बजे तक ,षष्ठ प्रहर सायं 5से 7 बजे तक ,अष्टम प्रहर रात्री 9 से 11 बजे तक होगा ,सभी भक्त महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं ।
Previous Post Next Post