सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- 11 वें हरवीर सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 में शर्मा स्पोर्टस क्रिकेट अकैडमी व स्ट्राइकर स्पोटर्स क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए मैच में शर्मा स्पोटर्स क्रिकेट अकैडमी 152 रन से विजयी रही। टीम के एक विकेट पर बनाए 247 रन के जपवाब में स्ट्राइकर स्पोटर्स क्रिकेट अकैडमी 95 रन बनाकर आउट हो गई। अक्षत शर्मा ने शानदार अविजित शतकीय पारी खेली और लगातार तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। रॉयल क्रिकेट क्लब पर हुए मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में एक विकेट पर 247 रन का स्कोर खडा किया।
अक्षत शर्मा ने 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से अविजित 105 रन बनाए। वरूण डागर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। सुहेल शाह ने 48 रन का योगदान दिया। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर स्पोटर्स क्रिकेट अकैडमी 30ण्4 ओवर में महज 95 रन पर ही ढेर हो गई। ऋषभ ने 35 रन व भारत भूषण ने 16 रन का योगदान दिया। अहान अवि को तीन, श्रेयांस, लक्ष्य सेठी व अवि शर्मा को दो-दो विकेट मिले।