सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- पहले बीएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 का फाइनल बुधवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व सीपीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में दो रन की जीत के साथ ही अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब विजेता बन गया। क्रिकेज क्रिकेट कॉम्पलेक्स पर हुए फाइनल में टॉस जीतने के बाद सीपीएस क्रिकेट अकैडमी ने अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। 

अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब 31ण्3 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गया। आदित्य शिशौदिया ने 34 रन व प्रखर राठौर ने 31 रन बनाए। वरूण चौहान ने तीन, विशाल बावरा व संस्कार बंसल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सीपीएस क्रिकेट अकैडमी 39ण्5 ओवर में 107 रन बनाकर आउट हो गई और दो रन से फाइनल हार गई। शिवम यादव ने 21 रन, आर्यन ने 14 रन व देव चौधरी ने 13 रन का योगदान दिया। शिवम रंजन ने तीन, आर्य वत्स व नेम ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से शिवम रंजन को सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post