रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- शहर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पंडित केके शुक्ला कबाड़ मंडी कैला भट्टा में आयोजित पद यात्रा में शामिल हुए। जिसमें वहां के स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर वोट की अपील की। लोगों से बात करते हुए के के शुक्ला ने कहा कि यह भाजपा और सपा वाले लोग मुस्लिम भाइयों को केवल वोट बैंक समझते है। सदा ही शोषण करते आए है। 

इन पार्टियों ने लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भी कभी भी मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया। दोनों ने मिलकर इस समाज का केवल और केवल शोषण ही किया है दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी ने सदैव ही सभी मुस्लिम भाइयों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी मैं आपका भाई आपसे वादा करता हूं कि आप सभी के साथ मिलकर जनहित के कार्य करूंगा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा
सभी स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखूंगा उसके बाद स्थानीय लोगों ने के के शुक्ला का स्वागत किया और कहा कि हम आपके साथ हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यह समाजवादी पार्टी के लोग भाजपा की बी टीम है और भाजपा के लिए काम करते हैं अब मुसलमान समझ चुका है कि उसका हित किस दल में है अब हम इनके बहकावे में नहीं आएंगे सारा मुस्लिम समाज शुक्ला जी आपके साथ हैं आने वाली 10 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर हम आपको बहुमत से विजयी बनाएंगे। केके शुक्ला का स्वागत करने वालों में वहां के नदीम यूसुफ अब्बासी इरफान मोहम्मद अरबाज शोएब यूनुस अब्बासी फकरु मालदार सहित सैकड़ों स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे
Previous Post Next Post