सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 में गिरिराज हैदराबाद व गिरिराज कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए लीग मैच में गिरिराज हैदरारबाद ने बाजी मारी। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में गिरिराज हैदराबाद सात विकेट से विजयी रहा। मैच में टॉस जीतकर गिरिराज कोलकाता नइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और एक गेंद पहले 19ण्5 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गया।
अमित ने 37 रन व नील शर्मा ने 22 रन बनाए। राजू ने चार छक्कों की मद से 13 गेंद पर 30 रन ठौंके। कप्तान योगी स्वरूप ने 13 रन देकर व निहित ने 20 रन देकर चार.चार बल्लेबाजों को आउट किया। हैदराबाद ने 13ण्5 ओवर में ही तीन विकेट पर 127 रन बनाकर मैच में सात विकेट से जीत लिया। मोहित मावी ने 33 गेंद पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली कप्तान योगी स्वरूप ने नॉट आउट 14 रन बनाए जबकि प्रीतम कटारिया ने 34 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार योगी स्वरूप को दिया गया।