रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलिज गाजियाबाद द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया। शिविर की शुरूआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ की गई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास किया और महाविद्यालय परिसर के आसपास श्रमदान किया। शिविर में चारों कार्यक्रम अधिकारी - डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ गौतम बैनर्जी, डॉ अनुपमा गौड़ और आरती सिंह ने सभी इकाईयों को आने वाले शिविर के बारे में सूचना दी तथा सारे कार्यक्रमों के बारे में बताया। 

आज के शिविर में 06 मार्च से 12 मार्च 2022 तक चलने वाले विशेष 7 दिवसीय शिविर के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया गया। पिछले साल की तरह ही इस साल भी राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर को भारत सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। चयनित स्वयंसेवकों द्वारा अपने कौशल को प्रदर्शित करते हुए समाज में स्वच्छता जागरूकता, जल संरक्षण जागरूकता, पौधारोपण आदि जागरूकता अभियान करके  सकारात्मक सदेंश पहुचाने के लिए प्रेरित किया गया ।
Previous Post Next Post