रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- डासना स्थित जिला कारागार के परिसर के निकट श्री गणेश महोत्सव समिति रजिस्टर्ड गाजियाबाद के सौजन्य से जेल में बंद कैदियों के सगे संबंधी मुलाकातयों के लिए परमार्थ समिति के तत्वाधान में चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए एक ठंडा पानी पीने की मशीन जनता जनार्दन के लिए समर्पित की जिसका विधिवत उद्घाटन जेल अधीक्षक आलोक सिंह एवं श्रीचंद्र शर्मा एमएलसी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
आलोक सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से अथक प्रयास किया जाता है कि जेल में बंद कैदियों के सगे संबंधियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए हर प्रकार का सहयोग शासन व प्रशासन के तत्वाधान में पूर्ण करने का प्रयास किया जाता है लेकिन में धन्यवाद देना चाहता हूं उन समाजसेवियों को जिन्होंने बिना किसी लोभ लालच के ऐसे विशाल आयोजन करके चाहे जेल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना हो चाहे मेडिकल कैंप लगाना हो चाहे ठंडा पानी पीने की सुविधा के लिए अथक प्रयास हो मैं ऐसे समाजसेवियों को बार-बार धन्यवाद देना चाहता हूं और आभार भी प्रकट करना चाहता हूं।

परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि समिति का उद्देश्य भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, की प्राथमिकता रहती है परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता ब्रह्मर्षि बिभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि जेल में बंद बंदियों के सगे संबंधी यार रिश्तेदार  इस चिलचिलाती धूप गर्मी में एक एक बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटकते हुए देखा है तब परमार्थ समिति के मन में यह विचार आया कि एक ठंडे पानी की मशीन यहां पर लगवाई जाए तब परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल द्वारा निरीक्षण कर स्थान नियुक्त करके यह कदम उठाया जो सराहनीय है।
जेल में बंद बंदियों के सगे संबंधियों ने ठंडा जल ग्रहण कर उनके चेहरे खिल उठे और वाह वाह कहने लगे इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता लोकेश सिंघल पियूष गोयल एसएन अग्रवाल आर एस कौशिक अजय अग्रवाल प्रकाश गुप्ता जितेंद्र भटनागर मधु गर्ग गुप्ता श्याम सुंदर गुप्ता तरुण  चिटकारा  आदि उपस्थित थे
Previous Post Next Post