रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित एवं स्थापित "जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र" जो कि गंगनहर मुरादनगर जिला गाजियाबाद में स्थापित है उसका तृतीय स्थापना दिवस 20 मई को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र के मूलनायक भगवान श्री मंशापूर्ण महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक एवं शांति धारा की गई

प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य वीरेंद्र जैन विश्वास नगर दिल्ली को प्राप्त हुआ केसर कलश करने का सौभाग्य रजत जैन मोहित जैन ऋषभ विहार दिल्ली को प्राप्त हुआ भगवान की मंगल शांतिधारा करने का सौभाग्य रजत जैन मोहित जैन को प्राप्त हुआ तो वहीं द्वितीय ओर से शांतिधारा करने का सौभाग्य वीरेंद्र जैन रितेश जैन अंकुर जैन अरिहंत ज्वेलर्स परिवार मेरठ को प्राप्त हुआ इसी के साथ अनेकानेक नगरों से आए हुए श्रद्धालु गणों ने जिनेंद्र प्रभु का मंगल अभिषेक एवं शांति धारा की तत्पश्चात दिल्ली बलवीर नगर से पधारे गुरु भक्तों ने संगीतमय प्रभु पूजन करते हुए मंशापूर्ण महावीर विधान संपन्न किया।
समस्त क्रियाएं पंडित संदीप जैन सजल इंदौर ने संपन्न कराई।
     
संस्थान के प्रवक्ता अजय जैन पत्रकार  गाजियाबाद ने बताया कि जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए जाते हैं इसके साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
कार्यक्रम में जम्बुप्रसाद जैन गाजियाबाद, अशोकजैन CA, संजय जैन, पंकज जैन, अजय जैन,यथार्थ जैन,गगन जैन, सौरभ जैन, रिंकू जैन, लकी जैन, रितेश जैन, निधि शर्मा ,डॉक्टर शैलेंद्र सक्सेना, प्रदीप जैन, प्रवीण जैन, वीरेंद्र जैन आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Previous Post Next Post