रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सिपाही के पुत्र के डूबने पर एनडीआरएफ पहुँची गंग नहर, थाना मुरादनगर नानक चंद निवासी ग्राम मोरटा थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद के 30 वर्षीय वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार की 17 मई को लगभग 18:00 बजे गंग नहर में नहाते वक्त पानी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार सुभाष कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उक्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद स्थित 8वीं एनडीआरएफ बटालियन से एक टीम को घटनास्थल के लिए भेजा गया है। युवक के शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने आज सुबह लगभग 08.10 बजे नज़दीक छोटा हरिद्वार में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ऑपरेशन अभी जारी है.....