◼️सम्मान देने से कर्मचारियों का बढ़ता है हौसला



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- भारतीय पोस्टल विभाग यू तो अपनी उपलब्धियों और विशेषताओं से भरा हुआ है मगर सूचना क्रांति के बदलते हुए दौर में पोस्टल विभाग की आवश्यकता और महत्व कम नहीं हुआ है भले ही कर्मचारियों की संख्या घट गए हो अपने कम कर्मचारियों के  दम पर अभी भी पोस्टल विभाग समय-समय पर सुर्खियां बटोर ता तार और यह सब संभव होता है उनके मेहनती कर्मचारियों की बदौलत है जो रात दिन एक कर विभाग की जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुंचाते हैं और फिर अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ते हैं ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है गाजियाबाद के ऑर्डिनेंस स्थित पोस्ट ऑफिस में तैनात असिस्टेंट पारुल राणा ने जिन्होंने बेहतरीन काम किया और इसके लिए उन्हें खुद पोस्टल विभाग के एसएसपी ने उनके दफ्तर में जाकर गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया उन्हें शुभकामनाएं दी इस दौरान पोस्ट ऑफिस में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक दूसरे को मिठाई  खिलाई और शुभकामनाएं दी।


पारुल राणा मुरादनगर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित पोस्ट ऑफिस में  पोस्टलअसिस्टेंट  के पद पर तैनात हैं उन्हें बेहतरीन काम करने के लिए तीनों जिलों में पहला स्थान मिला है इस वजह से उन्हें विभाग ने सम्मानित किया है।पोस्ट ऑफिस विभाग में पारुल राणा ने जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में और उच्च गुणवत्ता और बेहतर काम करने के लिए आज गाजियाबाद के पोस्टल विभाग के एसएसपी राधेश्याम शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया राधेश्याम शर्मा मुरादनगर पोस्ट ऑफिस पहुंचे और यह सूचना जब पोस्ट ऑफिस के लोगों को सुनाई कि आप ही के दफ्तर से पारुल राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है सभी के हौसले में चार चांद लग गए।

आपको बता दें कि गाजियाबाद,नोएडा, हापुड़, डिवीजन के सभी पोस्ट ऑफिस इसमें शामिल होते हैं और जो कर्मचारी अपने टारगेट के मुताबिक बेहतर और अच्छा काम करता है उसे विभाग सम्मान की नजर से देखता है और बेहतरीन कर्मचारी के तौर पर उसका सम्मान करता है उसी कड़ी में मुरादनगर के पोस्टल असिस्टेंट  पारुल राणा को चुना गया है इस मौके पर पोस्ट विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे पारुल राणा के काम से अधिकारी बेहद खुश हैं तो वहीं अन्य कर्मचारियों के लिए भी पारुल राणा का यह जज्बा सीख लेने वाला है वह हर वक्त काम के प्रति गंभीर रहती हैं और विभाग के प्रति उनका लगाओ और जनता के बीच में विभाग की योजनाओं को गांव गांव जाकर लोगों को उसका लाभ दिलाती हैं उनकी इसी मेहनत की वजह से तीनों जिले में उनका प्रथम स्थान आया है।

उनकी इस उपलब्धि पर पारुल राणा का कहना है कि वह विभाग के कार्यों के प्रति बेहद गंभीर रहती हैं समय से ऑफिस आना और काम पूरा निपटाने के बाद ही दफ्तर से जाते हैं विभाग के प्रति उनका यह लगाओ ही उन्हें कार्य करने की शक्ति दे रहा है और यही कारण है कि आज उन्हें तीनों डिविजन में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के तौर पर चुना गया है उसके लिए सम्मान मिला है इस सम्मान को लेकर मैं बेहद खुश हूं मेरा सम्मान सभी कर्मचारियों का सम्मान है और विभाग की इस पहल से सभी कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा। अपने विभाग के उच्च अधिकारियों का शुक्रिया किया।
Previous Post Next Post