सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
ग़ज़ियाबाद :- स्टार एंटरटेनमेंट और रेकोन के तत्व धान से स्थानीय शिप्रा मॉल इंद्रापुरम में शिप्रा समर फैशन वीक का आयोजन किया गया। जिसको प्रस्तुत किया सेंको कंपनी ने फैशन शो का आयोजन स्टार एंटरटेनमेंट ( पंकज यादव ) और रेकोन ( विनय कुमार )के सौजन्य से किया गया। जिसे प्रस्तुत किया सेंको कंपनी ने, कार्यक्र्म में सेलिब्रिटी शोज स्टॉपर विवेक राघव सेलिब्रिटी अतिथि आशुतोष कौशिक ( बिग बॉस विनर ) स्पेशल गेस्ट ओ पी राय ने दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया
कार्यक्रम के आयोजक पंकज यादव और विनय कुमार ने बताया यह फैशन वीक २ दिन तक चला जिसमे बहुत सी कपंनियो के ब्रांड्स की ब्रांडिंग शो के पार्टिसिपेंट्स ने की और यह भी बताया कि इस कांटेस्ट में लगभग 50 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जो देश में विभिन्न हिस्सों से आकर शामिल हुए। शिप्रा समर फैशन वीक इस साल का सबसे बड़ा फैशन रनवे किया गया
शिप्रा मॉल से मार्केटिंग मैनेजर विदित भार्गवा, और जनरल मैनेजर अमित नयन जी का सहयोग रहा स्टार एंटरटेनमेंट और रेकोन द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में दूर दूर से आये पार्टिसिपेंट्स ने सबके दिलो को मोह लिया जिनमे काफी बच्चो ने अपने बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्मन्स से ज्यूरी सहित सभी उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्र्म में सभी कंटेस्टेंट वे बच्चे को विभिन्न पुरुस्कारो वे प्रमाण पत्र द्वारा मुख अतिथि वे अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।