सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

जम्मू&कश्मीर :- अमरनाथ यात्रा ड्यूटी के लिए इस वर्ष सेना के साथ कई अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कश्मीर के गांदरबल जिले में ड्यूटी के दौरान आईटीबीपी की छठी एढाक बटालियन ने धूमधाम से मनाया आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। गांदरबल के राजकीय फिजिकल एजुकेशन कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया योग प्रशिक्षक वसंत पावडे द्वारा सभी पदाधिकारियों को कश्मीर की वादियों में योगाभ्यास करवाया गया।

छठी एढाक बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार ने बताया कि हमारे जीवन में योग बहुत जरूरी है, हम योग एवं प्राणायाम करके अपने आप को फिट रख सकते हैं I प्राचीन काल में ऋषि मुनि योग करके 100 साल के ऊपर भी अपने आप को शारीरिक रूप से मजबूत रखते थे, हमें योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा, हम नियमित रूप से योग करके ही विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए हरदम तैयार रह सकते हैं तथा अपने आप को  फिट रख सकते हैं।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट सूरत राम अवस्थी, संजीव कुमार परोचे समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post