सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- कमला नेहरु नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा दिल्ली नगर निगम के 150 कर्मियों के लिए तीन दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का आयोजन एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार सैनी के अगुआई में शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली, शाहदरा (दक्षिण) के एमसीडी जोनल ऑफिस में आयोजित कराया जा रहा है। 

एनडीआरफ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार 50 कर्मियों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण 30 जून से 2 जुलाई तक चलाया जाएगा। जबकि दूसरा बैच 3 जुलाई से 5 जुलाई और तीसरा बैच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलाया जाएगा। उनके अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिल्ली नगर निगम के 150 कर्मियों को 3 बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस प्रशिक्षण के दौरान एमएफआर, सीएसएसआर और इवेक्युएशन ड्रिल के साथ बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट का तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा।
Previous Post Next Post