रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- बदलते हुए मौसम के कारण आज बारिश से जहां गर्मी में राहत मिली है। वहीं जंगल सफारी का आनंद लेने वाले पर्यटक जंगल सफारी का रास्ता बारिश से बाधित होने के कारण वन प्रभाग हरिद्वार के अंतर्गत झिलमिल झील रसियाबड़ में अब पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। मानसून के चलते गुरुवार को डीएफओ हरिद्वार ने आदेश जारी कर रसियाबड़ स्थित पर्यटक हट और जंगल सफारी पर रोक लगा दी है।

हरिद्वार में आज मानसून की बारिश होने से  वर्षा के कारण 22 किमीटर का लंबा ट्रैक खराब होने के चलते सफारी बंद करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार सुबह मूसलाधार बारिश के चलते सफारी ट्रैक कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया। जगह-जगह बारिश का पानी ट्रैक पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। रसियाबड़ के यूनिट प्रभारी कुलदीप पंवार ने बताया कि जंगल सफारी और कैंपस में स्थित पर्यटक हट अग्रिम आदेशो तक सैलानियों के लिए बन्द रहेगी।
Previous Post Next Post