सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित जगदाचार्य ब्रह्मऋषि गौरीशंकराचार्य जी महाराज जी द्वारा नेपाली साहित्य संस्था संस्कृति प्रतिष्ठान आघशंकर कैलाश पीठ (पशुपति अखाड़ा ) उत्तर गोदावरी धाम धनगढ़ी नेपाल द्वारा समाजसेवी श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर संजीव सक्सेना को काफी लंबे समय से धार्मिक आध्यात्मिक क्षेत्र में सनातन वैदिक धर्म के प्रति अपना अनुराग को देखते हुए।
समाज एवं धर्म के उत्थान के लिए श्री श्री 108 योगा श्री परमहंस स्वामी सदानंद पशुपति जी महाराज आचार्य मधु जी महाराज जगतगुरु स्वामी अवधेशानंद प्रपन्नाचार्य और कई अन्य संतों के सम्मुख संजीव सक्सेना के कार्यों को देखते हुए पूरे विधि विधान के साथ महामंडलेश्वर बनाया गया साथ ही उन्हें दीक्षित नाम "महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति" के सम्मान के नाम से सम्मानित किया गया व सभी संतो ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए पूरी विधि विधान के साथ अनुष्ठान को पूर्ण करा कर उनको महामंडलेश्वर नियुक्त किया। इस शुभ अवसर पर आश्रम में सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।