सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पहले एकेसीए मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी व जेसीए गाजियाबाद के बीच मैच खेला गया। मैच में क्रिकेज क्रिकेट अकैडमी 53 रन से विजयी रहा। एकेसीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर क्रिकेट क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की व 39.1 ओवर में 246 रन पर आउट हो गई। शौर्य चौधरी ने सबसे अधिक 53 रन बनाए।
आदित्य शिशौदिया ने 47 रन व शिवम रंजन ने 23 रन का योगदान दिया। मोहित यादव व तनशु वर्मा ने तीन-तीन तथा कार्तिकेय सक्सेना ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसीए गाजियाबाद32.3 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गया। नमन चौहान ने 70 रन की पारी खेली। ोहित यादव ने 51 रन बनाए। शिवम रंजन, तनमय चौधरी, शुभ तोमर व दीपांशु को दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम रंजन को दिया गया।