रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को प्राधिकरण केअध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की तैयारी के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव नूतन द्विवेदी ने बताया कि इस बार परिवार न्यायालय से जुड़े मामलों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर नोडल अधिकारी अपर जिला जज रामचंद्र यादव, अपर जिला जज आलोक पांडेय, अपर जिला जज रीता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी मौजूद रहे।