रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मेरठ रोड कांवड़ मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो जाने की वजह से छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेजों में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या और बढ़ने के बाद दिक्कतें और बढ़ेंगी। ऐसे में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित सभी सरकारी और निजी स्कूल 22 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे।
डीएम आरके सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। 27 जुलाई के बाद स्कूल दोबारा खुलेंगे। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर प्रमुख स्कूलों में डीपीएसजी मेरठ रोड, डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन, डीपीएस एचआरआईटी, प्रेसिडियम स्कूल, संस्कार वर्ल्ड स्कूल सहित मोदीनगर के कई स्कूल शामिल हैं। कॉलेजों में एचआरआईटी संस्थान, बीबीडीआईटी, आईएएमआर, आईएमआर सहित कई प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।
डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय का कहना है कि 22 जुलाई से स्कूल बंद करने के आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। फिलहाल 26 जुलाई तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया।