सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- जिला पूर्ति विभाग में सरेंडर कर चुके 6 हजार कार्ड धारकों से अब रिकवरी नहीं होगी। विभाग के अधिकारी अब इन कार्ड धारकों की पात्रता की जांच करा रहे हैं। अपात्र मिले तो निरस्त कर दिए जाएंगे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब कार्ड सरेंडर नहीं किए जा रहे हैं।

करीब दो माह अपात्र राशन कार्ड धारकों से रिकवरी की सूचना प्रसारित हो जाने पर लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर करने शुरू कर दिए थे। गाजियाबाद में करीब 6 हजार राशन कार्ड धारकों ने कार्ड जमा कर दिए थे। बाद में सरकार ने कोई ऐसा आदेश जारी न करने का हवाला दिया तो कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया बंद हुई। 

जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान का कहना है कि गाजियाबाद में सरेंडर किए गए छह हजार कार्ड धारकों की पात्रता की जांच कराई जा रही है। यह जांच एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। जांच में अपात्र पाए जाने वाले लोगों के कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे और पात्रों को कार्ड लौटा दिए जाएंगे। उनका कहना है कि किसी भी राशन कार्ड धारक से रिकवरी नहीं की जाएगी।
Previous Post Next Post