रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी कांवड़ के मद्देनजर जनपद से समस्त प्रशासनिक ,पुलिस अधिकारियों तथा सभी संबंधित विभागों व RRTS (रेपिड रेल मार्ग)के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने, जनपद की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान तैयार रखने, CCTV लगवाने ,कांवड़ यात्रा मार्ग को गड्डा मुक्त कर साफ-सफाई करने, पेय जल व्यवस्था तथा शिविर आदि की समग्र व्यवस्था करने, यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु समुचित रिजर्व पुलिस बल 24 घण्टे तैयार रखने, दूधेश्वर नाथ मंदिर पर समुचित व्यवस्था करने, वॉच टॉवर (ड्यूटी 24*7) स्थापित करने।
जनपद की सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, सभी थाना क्षेत्रों में वहां के संभ्रात व्यक्तियों के साथ शांति- सौहार्द के संबंध में पीस कमेटी के बैठक करने आदि विषयों पर चर्चा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
Previous Post Next Post