रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- शहीद भगत सिंह सेवा दल के संयोजक सरदार जितेंद्र सिंह शंटी पदम श्री अवार्ड से सम्मानित द्वारा 14 जुलाई को यूपी बॉर्डर सीमा चौकी के सामने निशुल्क कावड़ एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। जिस कार्यक्रम में अभिजीत आर शंकर सीओ साहब एसएचओ साहिबाबाद प्रदीप कुमार त्रिपाठी संजीव कुमार यादव चौकी इंचार्ज सरदार जगमीत सिंह अध्यक्ष गाजियाबाद शहीद भगत सिंह सेवा दल कंवलजीत सिंह सिक्का अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल हिंडन पार

जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा पिछले 20 सालों से समाज में रहकर निशुल्क लाशों का दाह संस्कार कराना मरीजों को अस्पताल पहुंचाना। उनकी मदद करना हर तरह से इंसानी जीवन को बचाने का प्रयास करना यही लक्ष्य है। शहीद भगत सिंह सेवा दल का सीओ बॉर्डर अभिजीत  आर शंकर  ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की सेवाओं की तारीफ की और उम्मीद जताई कि इसी तरह वह अपनी जिंदगी में कार्य करते रहेंगे। 

प्रदीप कुमार त्रिपाठी एसएचओ  साहिबाबाद ने भी जितेंद्र सिंह शंटी द्वारा  किए गए कार्य की सराहना की
सरदार जगमीत सिंह अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल ने कहा समाज में रहकर अगर समाज के लोगों की हम मदद नहीं करते तो शायद हम इंसानी जीवन नहीं जी रहे हैं शहीद भगत सिंह सेवा दल के संयोजक जितेंद्र सिंह शंटी को सरकार द्वारा पदम श्री अवार्ड दिए जाने पर उनको बधाई दी।

कंवलजीत सिंह सिक्का अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल  हिंडन पार ने कहा कि समय-समय पर जब भी जरूरत होती है जितेंद्र सिंह शंटी अपनी जान की ना परवाह करते हुए भी समाज की सेवा में उतरते हैं। सरदार ज्योत जीत सिंह डायरेक्टर शहीद भगत सिंह सेवा दल ने करोना काल के दौरान जो दर्दनाक हादसे हुए उनकी घटनाओं को सुनाने का काम किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्य की तारीफ की जगजीत सिंह तेजेंद्र सिंह गुरदीप सिंह नवीन अग्रवाल सतीश चंद जैन राकेश मलिक मुख्तियार सिंह रणधीर सिंह वीरेंद्र यादव भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Previous Post Next Post