सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- आरसीसीवी गर्ल्स महाविद्यालय में एनएसएस शाखा द्वारा स्त्री कैंसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कॉलेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने भाग लिया। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता यशोदा अस्पताल की ऑंकोलॉजिस्ट डॉ ज्योति आनंद गुप्ता थीं। डॉ ज्योति आनंद गुप्ता स्त्रियों में होने वाले डिंब ग्रंथि कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर आदि ककी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी, परिवर्तनशील विकृति व  जांच सुविधाओं की कमी स्त्री कैंसर के मुख्य कारण हैं। उन्होंने कैंसर से बचाव तथा इलाज से संबंधित जानकारी भी दी। डॉ ज्योति आनंद गुप्ता ने कहा कि आरंभिक अवस्था में ही पता लग जाने पर हर प्रकार का कैंसर ठीक हो सकता है। महाविद्यालय की सचिव डॉ गीता मल्होत्रा, प्राचार्या डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना, गीतांजलि खुराना, पल्लवी शर्मा व एनएसएस की सैकडों छात्राएं मौजूद रहीं । मंच का संचालन प्रवक्ता अंजू सिंह व नेहा माहेश्वरी ने किया।
Previous Post Next Post