रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- भाजपा युवा मोर्चा के कनखल मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुमित लखेड़ा ने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा में रक्त की कमी न होने पाए। रक्तदान शिविर में महामंत्री निकुंज शर्मा, महामंत्री दीपक राज, रक्तदान शिविर में अतिथि के तौर पर मुकेश कौशिक, डॉ. ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे।

रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से मनोज वर्मा, पुष्पराज कुशवाह व अनिमेष, महेश भाटिया, दीपक ठाकुर, विवेक मनराल, अविनाश शास्त्री, दीक्षित कुमार, सौरव शर्मा, अजय गर्ग, सचिन तेश्वर, पवन कुमार, अनुभव यादव, ऋषभ चौहान, अनूप जोशी, कपिल बालियान, आकश कुमार, मनीष गुप्ता, तरुण अग्रवाल, जयदेव, अरुण, राहुल कश्यप, सावन सुमित सक्सेना, पार्थ दूबे, आशीष शर्मा, हर्ष शर्मा, बबलू, शिवम शास्त्री, अमित प्रधान, अभिनव शर्मा आदि रहे।
Previous Post Next Post