सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- शहर के लिए यह गर्व की बात है कि गाजियाबाद सेक्टर -23 एम ब्लॉक में स्थित परमहंस पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर रजत मलिक का चयन पूरे उत्तर प्रदेश में से चौथी एशियन खो-खो चैंपियनशिप कैंप के लिए हुआ है।
रजत मलिक की इस उपलब्धि पर परमहंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उनके स्वागत के लिए एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के जाने माने शिक्षा जगत के, राजनीति जगत के, व सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए लोग परमहंस पब्लिक स्कूल का मैनेजमेंट व स्टाफ सम्मिलित हुआ। सबने मिलकर रजत मलिक के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी।
प्रिंसिपल नंदिता अग्रवाल, चेयरमैन के पी सिंह, डायरेक्टर नरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर जैन, डॉक्टर संजीव शर्मा, एमपीएस के डायरेक्टर राकेश त्यागी और उनके कोच अरविंद, तथा स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक पी.के मिश्रा जी ने खो-खो के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला व प्रेरणा प्रदान करने वाले बिंदुओं पर चर्चा की।