सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻
हरिद्वार :- वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के प्रकरण की जांच पुनः मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड कार्यालय ने शुरू कर दी है। मालूम हो कि 6 अगस्त 21 को तत्कालीन एसएसपी वी अबुदई, निरीक्षक राजेश शाह, निरीक्षक अमरजीत सिंह, महिला दरोगा हेमलता, लक्ष्मी मनोला, मीना आर्य ने मिलकर पत्रकार व उसके बेटे को गम्भीर यातनाए दी थी।
उन्होंने बताया कि मानसिक, शरीरिक, आर्थिक यातनाए देेने के प्रकरण में प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्द्रीय गृह मंत्रालय, प्रवर्तन निदेशालय, मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल आदि को शिकायत भेजकर भ्रष्ट पुलिस अधिकारियो की सम्पत्ति की जांच व इनकी सम्पत्ति से मुआवजा दिलाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्रांक संख्या 997, 16 जुलाई 22 प्रकरण से पुन: जांच शुरू कर दी है