सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- कोतवाली थाना क्षेत्र कैलाभट्टा में विवाद शांत कराने गए चौकी इंचार्ज पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलाभट्टा में मीन मुहम्मद की बेटी के ससुरालियों से बेटी को प्रताड़ित करने को लेकर विवाद चल रहा है। 11 अगस्त को मीन मुहम्मद ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दी थी। इसी के चलते गुरुवार देर शाम एक बार फिर विवाद हो गया।
सूचना पर कैला भट्ठा चौकी इंचार्ज अंगन पाल मौके पर पहुंचे। इस बीच मामले को शांत कराने के दौरान मीन मुहम्मद व उसकी बेटी रोशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज पर हमला बोल दिया। उनके साथ धक्का-मुक्की कर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई। मामले के तूल पकड़ने के बाद चौकी इंचार्ज ने पुलिस बुलाकर मीन मुहम्मद और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही छह लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।