रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान/विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार के पत्रकार प्रकरण में चर्चित रहे इस्पेक्टर को देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुंवर सिंह ने डोईवाला का चार्ज सौंपा है। विदित हो फर्जी मुकदमा लिखकर वरिष्ठ पत्रकार व उनके पुत्र को जेल भेजने में कामयाब रहे थे। आपको बताते चलें की पूर्व में इंस्पेक्टर साहब हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी रह चुके है। वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया था। जिसके खिलाफ देशभर के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया था और मांग की थी की झूठे मुकदमे लिखने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर उसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान जिसकी जांच प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी कार्यालय में लंबित है। विवादों से घिरे इंस्पेक्टर साहब देहरादून एसएसपी को गुमराह करके डोईवाला का प्रभारी बना दिया गया। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार के पत्रकारों ने कहा की अगर बहुचर्चित इंस्पेक्टर को डोईवाला चार्ज से हटाया नही गया तो पत्रकारों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।