खबर का असरः सिटी न्यूज़ हिंदी पोर्टल पर छपी खबर का संज्ञान लेने के बाद छापेमारी कार्रवाई के दौरान अभियान चलाते हुए पुलिस अधिकारी
रिपोर्ट :- संजय चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार में प्रतिबंध के बावजूद शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पूर्व कैबिनेट मंत्री के दो करीबी नेताओं द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध शराब जुड़ी खबर सिटी न्यूज़ चैनल में खबर चलने के बाद नगर पुलिस कुंभकरण की नींद से जागी। इसी कड़ी में आज बुधवार को अवैध नशे की तस्करी व कारोबार एवं नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने हेतु हर की पौड़ी से लेकर शहर भर में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर छापेमार की। कोतवाली नगर की नारकोटिक टास्क फोर्स टीम, बीडीएस, नारकोटिक्स सेल व एसओजी की संयुक्त टीम की कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी एवं सीओ ऑप्स निहारिका सेमवाल सहित नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अवैध शराब की बिक्री भीमगोडा, भूपतवाला, हरकी पौड़ी, गऊघाट के पुल के नीचे बकायदा अड्डा बनाकर, कुशाघाट, सुभाष घाट आदि क्षेत्रों सहित कनखल, ब्रह्मपुरी, काशीपुरा, झलकारी बस्ती, इन्द्राबस्ती, बस अड्डे के पास, श्रवण नाथ नगर, ललतारौ पुल, मायादेवी प्रांगड़, रोड़ी बेलवाला, बिरला घाट, से लेकर कनखल, देवपुरा सरकारी कालोनी, ऋषिकुल, रानीपुर मोड़, खन्ना नगर, ज्वालापुर, टिबड़ी, शिवलोक कालोनी आदि इलाकों में धड़ल्ले से बेची जा रही है, जिसकी जानकारी आला अफसरों से लेकर क्षेत्रीय पुलिस को होने के बावजूद भी इस ओर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांस और शराब की बिक्री व इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह प्रतिबंध अंग्रेजों के जमाने में बने कानून के तहत 1916 से लागू है। अंग्रेजी सरकार ने हरिद्वार की धार्मिक महत्ता को स्वीकार करते हुए कानून का निर्माण किया था। आजादी के बाद भारत व उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सम्मान करते हुए न सिर्फ बरकरार रखा, बल्कि कड़ाई के साथ इसका पालन भी कराया। राज्य निर्माण के बाद से आबकारी विभाग की सुस्ती और लापरवाही के चलते मामला बिगड़ता जा रहा है।
नतीजतन, हरकी पैड़ी से लेकर शहरी क्षेत्र के तमाम इलाकों में शराब की बिक्री जमकर की जा रही है। इससे धर्मनगरी की साख पर बट्टा लग रहा है पर, जिम्मेदार खामोश हैं। सवाल उठाया जा रहा है कि प्रतिबंध के बावजूद ऐसा क्यों और किस तरह हो रहा है। आबकारी विभाग क्या कर रहा है, वह कोई प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं करता सम्बन्धी खबर लोकप्रिय न्यूज़ चैनल सिटी न्यूज़ में चली थी, जिसका संज्ञान लेने के बाद आज प्रभावी कार्रवाई की गयी है।