रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव निवासी नामित पार्षद देवेंद्र अग्रवाल ने सोसायटी के प्रत्येक व्यक्ति से घर घर तिंरगा, घर घर तिंरगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। पार्षद ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोसायटी के प्रत्येक टॉवर में वितिरत करने के लिए तिंरगा झंडे भी भिजवाए हैं।
पार्षद ने कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि हमने ऐसे देश में जन्म लिया जहां की अनेकता में एकता की मिसाल पूरे विश्व में दी जाती हैं। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है जिसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों ने अपने घर पर प्रतिष्ठानों पर सम्मान सहित तिरंगा लगाने की अपील की है। हम सभी भारतीयों को मिलकर इस मुहीम को सफल बनाना है और विश्व में अपनी एकता का सन्देश पहुंचाना है।