सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गिरिराज मैंस टी 20 वर्ल्ड कप में गिरिराज जिम्बाबवे ने गिरिराज नामीबिया को 31 रन से हराया। गिरिराज जिम्बाबवे के 183 रन के जवाब में गिरिराज नामीबिया 152 रन ही बना पाया। गिरिराज जिम्बाबवे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन का स्कोर खडा किया।
राहुल मिश्रा ने 49 गेंद पर 71 रन की पारी खेली। डेनियल डी लायल ने 28 रन व हेमंत बब्बर ने 27 रन बनाए। जीत के लिए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज नामीबिया 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन ही बना सका। संदीप ने 46 गेंद पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। मनोज डागर 21 रन का योगदान दिया। लवकुश ने चार विकेट लिए। लवकुश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।