◼️ दो रुपये की दर से गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल मिलेगा।


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाला मुफ्त राशन अब नहीं मिलेगा। कार्ड धारकों को इसके लिए पहले की तरह फिर से कीमत चुकानी होगी। यह नई व्यवस्था इसी माह से लागू हो जाएगी। इसके लिए खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन डीलरों से खाद्यान्न की रकम जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार ने लोगों को राशन की दुकानों से मिलने वाला गेहूं-चावल मुफ्त कर दिया था। इसके साथ-साथ प्रत्येक कार्ड धारकों को चना, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त देना शुरू कर दिया था। प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से भी कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। 

अब प्रदेश सरकार की ओर से अब मुफ्त राशन देना बंद कर दिया है। अगस्त माह में अब जो राशन मिलेगा, उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। दो रुपये की दर से गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल मिलेगा।
Previous Post Next Post