रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- आजादी का अमृत महोत्सव की गूंज आज जब पूरे भारत वर्ष में हो रही है तभी रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर गाजियाबाद ने सिहानी गांव में नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में स्वाधीनता समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के आने वाले गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।
आज मंच से सभी बालिकाओं को पॉलिथीन का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई।
 
संयोजक सुभाष गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की सभी बालिकाओं के चेहरे पर जोश दिखाई दे रहा था। सभी बच्चों की साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको अध्यक्ष रोटेरियन अनुपम गोयल, सचिव आशुतोष शास्त्री, कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व पूर्व अध्यक्ष  सुभाष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विवेक त्यागी, विरेंदर अरोड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, मातृशक्ति पारुल त्यागी, रविंद्र जैन, डॉक्टर विनीत जैन,  अंकित, अंकुर, राकेश शर्मा, राजीव शर्मा, रविंद्र जैन, संजीव खत्री तथा पूरे गांव के वरिष्ठ नागरिक, अभिभावक बाबा विद्यानंद आदि सभी ने सामूहिक रूप से सभी ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।
 
पूरे गांव में उत्सव का सा माहौल था गलियों में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंज रहे थे सभी का मन द्रवित हो उठा विद्यालय की सभी अध्यापिकाओ व प्रिंसिपल सत्यवीर कौर को रोटरी पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया रोटरी सम्मान पाकर सभी भाव विभोर हो गए।
Previous Post Next Post