रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत वर्ष 15 अगस्त को 76वे स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव घर-घर  तिरंगा मनाया क्लब के प्रधान सचिव कोहली ने बताया हर वर्ष की तरह अनंत परिवार 15 अगस्त को KGDS सरस्वती विद्या मंदिर राजनगर में झंडारोहण व विद्या मंदिर को भेंट उपहार स्वरूप 55" कलर LED, 20 LCD, स्टेशनरी व विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया। 

उपरोक्त विद्या मंदिर समाज के सभी आय वर्गों के विधार्थियों को बिना किसी शासकीय अनुदान व नाम मात्र शुल्क (20% बिना शुल्क के भी) नर्सरी से कक्षा 12 तक की उच्च स्तर की शिक्षा योग्य सुसंस्कृत शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा उपलब्ध करा सशक्त व सुदृढ राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान प्रदान कर रहा है। यहाँ से विद्या प्राप्त छात्रा बहन सोनी यादव अन्तराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य, दूसरी बहन वंदिता राणा आई पी एस व भाई शिव शंकर तिवारी और सूरज शर्मा राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी हैं।

यह विद्या मंदिर भावी पीढ़ी को अपनी गौरवशाली राष्ट्रीय, सांस्कृतिक पहचान तथा विरासतों को अवगत कराने हेतु विभिन्न माध्यमों द्वारा पूर्ण रूप से कृतसंकल्प है।
हमारे पदाधिकारियों ने उपस्थित विधार्थियों के मध्य प्रसाद वितरण का भी संकल्प लिया है अतः जो लागत है उसका अनुदान अनंत परिवार करेगा बच्चों को भरपूर शिक्षा प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलदेव राज शर्मा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश सरकार क्लब के प्रधान सचिव कोहली उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष अंशुल गर्ग अभिषेक जिंदल सी पी तालियान वरिष्ठ सदस्य महेश सिंघल सतीश मित्तल अमित गुप्ता, संदीप सिंघल, आशुतोष गुप्ता, जगदीश मोदी, प्रवीण गर्ग,  सुरेश गुप्ता, अजय जैन, अंकुर अग्रवाल, विभु बंसल, सौरभ कंसल, संदीप गोयल, राकेश मोहन गुप्ता, अभिनव अग्रवाल मुकेश गुप्ता अनिल गुप्ता प्रमोद सिंघल राहुल गर्ग लोकेश गोयल, मनोज सिंघल, दीप्ति कोहली पूनम मित्तल रचना जैन सीमा सिंघल दीपा गुप्ता अदिति अग्रवाल के साथ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने इस महोत्सव में भाग लिया।
Previous Post Next Post