रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर भ्रमण के उपरांत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया जहां पर नगर आयुक्त द्वारा स्टाफ के साथ परिचय करते हुए गाजियाबाद नगर निगम के सॉफ्टवेयर का हाल जाना इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आईजीआरएस की शिकायतों पर भी चर्चा की उपस्थित टीम ने अपने-अपने विभाग संबंधित सूचनाएं नगर आयुक्त के सामने रखी, जिस पर गंभीरता से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।

कॉल सेंटर में आने वाली शिकायती कॉल पर किस प्रकार टीम के द्वारा कार्य किया जा रहा है इस पर भी जानकारी चाहिए जिस पर संबंधित टीम द्वारा अपनी कार्यशैली के बारे में अवगत कराया और निस्तारण रिपोर्ट की भी नगर आयुक्त द्वारा जांच की गई, के बाद गाजियाबाद नगर निगम की वेबसाइट तथा एप के बारे में भी संबंधित अधिकारी से वार्ता की गई तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी विस्तृत जानकारी नगर के द्वारा चाही गई जिस पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए।

लाइब्रेरी में विद्यार्थियों की कुशलता का हाल जाना तथा नगर आयुक्त से मिलकर सभी विद्यार्थियों में उत्साह दिखाई दिया सभी से परिचय किया साथ ही उनकी लाइब्रेरी संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की जिसका तत्काल समाधान करने हेतु प्रभारी लाइब्रेरी को पत्र के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए गए कंपनी बाग का जायजा लेते हुए प्रतिदिन की पार्क की गतिविधि  वहां उपस्थित जनों से जानकारी ली जिस पर वहां बने शौचालय को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए कहा गया जिस पर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कंपनी बाग स्थित शौचालय की साफ-सफाई व अन्य को स्थित कराया गया।

गाजियाबाद नगर निगम महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में बेहतर कार्यवाही कर रहा है जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी लगातार निस्तारण की कार्यवाही विभागीय अधिकारियों द्वारा भी सुनिश्चित की जा रही है नगर आयुक्त भ्रमण के दौरान आने वाली शिकायतों पर भी तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही पूर्ण होती दिखाई दे रही है जो कि सराहनीय है शहर में समस्याओं के समाधान तत्काल कराने का प्रयास गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय पार्षदों का विशेष योगदान दिखाई दे रहा है।
Previous Post Next Post