रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने ज्ञानी बॉर्डर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने समाज में सहयोग और त्याग की भावना का संदेश देने के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया , मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण हुआ हजारों श्रमिकों, व्यपारियों तथा समाजसेवियों ने प्रसाद ग्रहण किया, जोगेंद्र कसाना ने बताया कि सदभाव, भाईचारा समाज में कायम रहे लगभग 23 वर्ष से यहां यह आयोजन सभी भाइयों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। 

सभी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं, सदभाव, प्रेम, सहयोग और समपर्ण कि भावना से कार्य करने का संकल्प भी लिया गया, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/ अध्यक्ष राम दुलार यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तथा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी वर्गों में एक दूसरे का सम्मान करने की भावना बलवती होती है असहिष्णुता और नफरत का समूल नाश होता है आपसी प्रेम और सहयोग बढ़ता गरीब, अमीर सभी एक साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण कर आनन्द का अनुभव करते हैं।

प्रमुख रूप से पूजाऔर भण्डारे में शामिल रहे राम दुलार यादव ,जोगेंद्र कसाना, प्रमोद शेरोन, कर्मवीर सिंह, कलवन्त सिंह, रत्न सिंह, तरुण,भारत,रामपाल कसाना, कृष्णदीप, राम शाह, विक्रमजीत कसाना, अंशु ठाकुर, सरदार अवतार सिंह, अमरचंद गुप्ता, रामनिवास बंसल, दयाल शर्मा, दिनेश ,दीपक भट्ट, यासीन आदि सैकड़ों लोगों ने श्रमिक भाइयों का धन्यवाद किया। पंडित घनश्याम जी ने विधिवत पूजा करवा मंत्रोच्चारण किया।
Previous Post Next Post