रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी0) कविनगर द्वारा मंगलवार को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री राम की बारात कविनगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। शोभायात्रा सामुदायिक केन्द्र बी-ब्लॉक, कविनगर से प्रारम्भ होकर सी-ब्लॉक मन्दिर, जीडीए फ्लैट्स, सी-ब्लॉक मार्किट, एम-ब्लॉक से होती हुई जे, आई एवं जी ब्लॉक से मिलन बैंक्ट से एफ-ब्लॉक होती हुई कविनगर रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुई। बड़ी संख्या में नगर वासियों ने पुष्पवर्षा के साथ बारात का स्वागत किया साथ ही मिठाईयां एवं फलाहार इत्यादि वितरित किये।

इस राम बारात शोभायात्रा में लगभग 50 से अधिक झाँकी एवं बैण्ड आदि सम्मिलित थे जिसमें पारम्परिक, धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर आधारित झाँकियों के साथ-साथ देश-भक्ति की झाँकियां सम्मिलित की गयी थीं।

शोभायात्रा में सम्मिलित भारतवर्ष के ख्याति प्राप्त दिल्ली के चावला बैण्ड, डीलक्स बैण्ड, सोहन बैण्ड, अग्रवाल बैण्ड एवं हरिद्वार के मिलन बैण्ड ने अपनी धुनों से सबका मन मोह लिया। भारत के मशहूर राम-लखन नासिक ढोल ने पूरी बारात में अपनी धुनों से धूम मचा दी। साथ ही राया मथुरा की शहनाई ने अपने भजनों से सबको भाव-विभोर कर दिया। वहीं झांकियों में बाबा का बुल्डोजर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, केसरी, भस्म आरती, शेरांवाली माता, श्री बांके बिहारी एवं भगवान श्रीराम सहित चारों भाईयों का फूलों से सुसज्जित रथ आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे।

कल रामलीला के मंच से भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की घोषणा, मन्थरा के षड़यंत्र एवं राजा दशरथ के कैकेयी को दिये वचनों एवं भगवान राम वनवास की घोषणा की आकर्षक लीला का मंचन होगा।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा के अतिरिक्त अनिल जैन, मुकेश सिंघल, अजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, गुलशन बजाज, मयंक जैन, गौरव चोपड़ा, संजय मित्तल, सुशांत चोपड़ा, ऋषि माकड़, पुनीत बेरी, विवेक मित्तल, अवनीश गर्ग, अजय जैन एवं नवेन्दु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post