रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- 26 अक्टूबर बुधवार को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा बुधवार को 13:23 बजे से विशाखा नक्षत्र आएंगे जो धाता योग का निर्माण करते है।
क्योंकि गोवर्धन पूजा पर दोपहर बाद ही आरंभ होती है इसीलिए यह योग बहुत ही कल्याणकारी है
**गोवर्धन पूजा के विशिष्ट मुहूर्त*
अपराहन 14:14 बजे से 15:42 बजे तक कुंभ लग्न (स्थिर लग्न )गोवर्धन पूजा के लिए उत्तम है।
 15:42 बजे से 17:07 बजे तक मीन लग्न श्रेष्ठ है ।
17:07 से 18:43 बजे तक मेष लग्न की पूजा के लिए मान्य है ।

शाम को 18:430बजे से 20:39 बजे तक स्थिर लग्न पैसे लगेंगे गोवर्धन पूजा के लिए उत्तम रहेगा ।
अर्थात अपराहन 14:14 बजे से और 20 39 बजे तक गोवर्धन पूजा के उत्तम मुहूर्त है।
यद्यपि बुधवार को प्रतिपदा तिथि 14:42 बजे रहेगी।
 किंतु उदय कालीन प्रतिपदा तिथि पूरे दिन मान्य होगी।

आचार्य शिव कुमार शर्मा आध्यात्मिक गुरु एवं ज्योतिषाचार्य गाजियाबाद
Previous Post Next Post