रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति गाजियाबाद द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “गोवर्धन पूजा समारोह” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी विचारक रहे, अध्यक्षता राम अवतार यादव अध्यक्ष यादव महासभा गाजियाबाद ने, संचालन महासचिव कृष्णनन्द ने किया, संरक्षक एस0एस0 प्रसाद ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। 
भानुश्री यादव समाज सेविका ने भगवान कृष्ण के भोजपुरी भजन द्वारा हजारों श्रद्धालुओं को आत्म विभोर कर दिया। भानु प्रकाश यादव अध्यक्ष संस्था ने सभी कार्यक्रम में शामिल समाज के लोगों, विद्वानों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया, समारोह में शामिल सभी ने प्रसाद ग्रहण कर भंडारे की सराहना की। फूलमती यादव समाज सेविका ने भजन गायिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उन्हे अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया।
       
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक राम दुलार यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने अन्याय, अत्याचार, झूठ, अनाचार और शोषण का प्रतिकार किया, गोवर्धन पूजा भगवान के उस उदात्त चरित्र का स्मरण दिलाती है कि इंद्र के प्रकोप से उन्होने समाज को बचाने का कार्य किया और उनके अहंकार को चकनाचूर कर दिया, हमें भगवान कृष्ण के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा ले अंधकार, अन्याय, असत्य मार्ग को तिलांजलि दे, न्याय और सत्य मार्ग का  अनुसरण करना चाहिए। व्यक्ति, समाज को शिक्षित कर देश को सुदृढ़ बनाने में योगदान देना चाहिए। समारोह में सांस्कृतिक समारोह प्रस्तुत करने वाले बच्चों के बेजोड़ प्रस्तुति की सराहना की गयी| 
       
कार्यक्रम में शामिल रहे, एस0एस0 प्रसाद, राम दुलार यादव, राम अवतार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, राजेन्द्र यादव, विश्वनाथ, संजू शर्मा, बिन्दू राय, राम प्यारे यादव, उर्मिला पटेल, राजवती, ड़ा0 रामोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, रेनूपुरी, दयाल शर्मा, ड़ा0 संजय यादव, अजीत यादव, शिव दरस, देवमन, विनोद यादव, गोपाल, उषा यादव, आर0एन0 यादव, गिरधारी लाल, कृष्णनन्द यादव, ठाकुर प्रसाद, उपेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, अवधेश यादव, उपेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार, दिलीप यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, अमर बहादुर, सुभाष यादव, अमरनाथ, शिवा, मुकेश, राधेश्याम, लल्ला सिंह, भरत यादव, अजय राय, राणा सिंह, हरीश ठाकुर, हरेन्द्र यादव, हरीकृष्ण, उमेश यादव, शंभू नाथ यादव, ओम प्रकाश यादव, आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Previous Post Next Post