रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- थाना सिहानीगेट क्षेत्र नेहरू नगर थर्ड में कारोबारी के घर दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के खुलासे की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना के बाद से व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। त्योहारों का सीजन है और व्यापारी वर्ग लूटपाट के डर से खुलकर व्यापार करने में भी डर रहा है। 

ज्ञापन में लूट के आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की गई है। इसके साथ ही आने वाले त्योहारों को देखते हुए बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने, शहर के मेन चौराहों पर कैमरों की व्यवस्था किए जाने, व्यापारियों को हथियारों के लाइसेंस दिए जाने और नेहरू युवा केन्द्र, रामलीला मैदान, शंभु दयाल इंटर व डिग्री कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की गई है। 

इस मौके पर संदीप बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राहुल गर्ग, महेन्द्र कुमार, अमन निशानिया, प्रेमप्रकाश चीनी, राजेन्द्र कुमार, श्रीपाल, अनिल गुप्ता, नितिन मित्तल, प्रवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post