रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- पार्षद मंजू त्यागी के वार्ड 54 वसुंधरा सेक्टर 1 एलआईजी आरडबल्यूए के तत्वाधान में गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में  शहीद भगत सिंह पार्क में नारियल फोड़कर 30 एचपी पम्प का शुभारंभ किया,पार्षद मंजु त्यागी विशिष्ट अतिथि रहीं।

महापौर आशा शर्मा ने बताया कि लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा एवं कैलाश चन्द के द्वारा बार बार घर घर पानी नही पहुँचने की समस्या बताई जा रही थी जिसको लेकर नगर निगम द्वारा 30 hp के पम्प को पास कराकर आज कार्य शुरू कराया गया है और जल्द ही कार्य पूर्ण होकर सेक्टर 1 के सभी लोगो के घरों में भरपूर पानी मिलेगा। ट्रांस हिंडन आर डबल्यू ए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया वसुंधरा सेक्टर 1 में लंबे समय से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही थी। लगभग 6 माह पूर्व आर डबल्यू ए द्वारा 30 एच पी की मांग की गई थी जिसका टेंडर आदि पूर्ण होने के उपरांत आज कार्य आरंभ हुआ। पम्प लगने से गंगाजल सप्लायी बाधित होने पर इस पम्प से कॉलोनी को जल आपूर्ति की जायेगी।

इस अवसर पर आर डबल्यू ए अध्यक्ष अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष के एस बिष्ट, महासचिव डी पी सिंह, संयुक्त सचिव ऋचा त्यागी, कोषाध्यक्ष सुषमा बघेल, जे पी सिंह, दानिश चतुर्वेदी, उर्मिला शर्मा,  प्रीति माथुर, नीलम वर्मा,सविता यादव, मधु संधू, मीनू बोहरा, मीना कुशवाहा, मनीषा वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post