रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जिला एवं महानगर गाजियाबाद द्वारा आरडीसी स्थित हाउडी फूडी रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बीडी शर्मा ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 23वा विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन  15 व 16 अक्टूबर को अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में कर रही है। कार्यक्रम में विवाह योग्य ब्राह्मण युवक-युवती का परिचय होगा 

राष्ट्रीय महामंत्री शिवमोहन भारद्वाज ने कहा की अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 23वा विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है इस आयोजन में ब्राह्मण युवक-युवती जो विवाह योग्य है उनका परिचय कराया जाता है महासभा द्वारा 23 वा कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता विनीत कांत पाराशर ने कहा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा ऐसे सम्मेलन जहां अभिभावकों को अपने व्यस्क पुत्र-पुत्रियों के लिए उपर्युक्त जीवन साथी की खोज में सहायता प्रदान करता हैं, वहीं यह सम्मेलन ब्राह्मण समाज में भाईचारा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रशांत राज शर्मा ने बताया कि कि लगभग 800 से अधिक पंजीकरण इस वर्ष हो चुके कार्यक्रम में प्रथम दिवस शहर की महापौर आशा शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे तथा द्वितीय दिन सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ब्राह्मण गौरव पत्रिका का विमोचन करेंगे इस बार कार्यक्रम में अलग की भव्यता नजर आएगी। 

कार्यक्रम संयोजक अवधेश शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन में एक ब्राह्मण गौरव पत्रिका का विमोचन किया जाएगा पत्रिका में विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवतियों के परिचय प्रकाशित होंगे तथा ज्ञानवर्धक लेख सामाजिक गतिविधियां ब्राह्मण गौरव जिन्होंने देश में ब्राह्मणों का नाम गर्व से ऊंचा किया है उनकी जानकारियां तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के शुभकामना संदेश भी प्रकाशित किए जाएंगे।
Previous Post Next Post