रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- तीर्थ नगरी में सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए हरिद्वार के दुर्घटना संभावित स्थलों पर कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटना के कारण पता चल पाए. 15 नवंबर तक कैमरे लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। साथ ही शहर में बढ़ते ई रिक्शा को लेकर कई विभागों की संयुक्त टीम बनाई गई है. यह फैसला अनुश्रवण समिति की बैठक में लिया गया है।                                                

रोशनाबाद कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए. जिलाधिकारी और एसएसपी ने ई-रिक्शा के सम्बन्ध में संबंधित विभागों की एक संयुक्त कमेटी गठित बनाने के आदेश दिए हैं। यह टीम ई-रिक्शा के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर विचार कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
जिलाधिकारी ने हाईवे पर अवैध कट बंद कराने के साथ ही राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर निकटवर्ती चिकित्सालय, पुलिस थाने और परिवहन विभाग के संपर्क नंबर संबंधी बोर्ड लगाने के आदेश दिए।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को कम करने के विषय में जानकारी दी. बैठक में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह बसों और भारी वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाएं. सड़क सुरक्षा जागरूकता की दृष्टि से नवम्बर के प्रथम सप्ताह में सभी अधिकारी स्कूलों में प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दें. इसके लिये रूपरेखा तैयार कर ली जाए।
Previous Post Next Post